Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / दिल्ली में चौथे दिन भीषण प्रदूषण का प्रकोप जारी

दिल्ली में चौथे दिन भीषण प्रदूषण का प्रकोप जारी

नई दिल्ली 15 नवम्बर।दिल्ली में आज चौथे दिन भीषण प्रदूषण का प्रकोप जारी है।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु गुणवत्ता सूचकांक आज सुबह पांच बजे 464 दर्ज किया गया। यह संतोषजनक गुणवत्ता से लगभग चार गुना अधिक है। गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, गुरूग्राम, फरीदाबाद और नोएडा जहरीले धुएं की चपेट में है।

दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के सभी स्कूल आज भी बंद रहेंगे। कल हवा में तेजी आने की संभावना है जिससे प्रदूषण में कमी होने की उम्मीद है।