Saturday , November 9 2024
Home / MainSlide / ट्रम्प पर महाभियोग की सुनवाई आज भी रहेगी जारी

ट्रम्प पर महाभियोग की सुनवाई आज भी रहेगी जारी

वाशिंगटन 15 नवम्बर।अमरीका के राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रम्‍प पर महाभियोग की सुनवाई आज भी जारी रहेगी। आज यूक्रेन में अमरीका की पूर्व राजदूत मैरी योवानोविच की गवाही होगी।

प्रतिनिधि सभा में महाभियोग संबंधी सुनवाई के पहले दौर के बाद व्‍हाइट हाउस ने अपनी स्थिति स्‍पष्‍ट कर दी है। व्‍हाइट हाउस के वरिष्‍ठ वकील केल्‍याने कोन्‍वे ने कहा कि राष्‍ट्रपति के विरुद्ध डेमोक्रेट्स के मामले में कोई दम नहीं है और उनके साथ अनुचित व्‍यवहार किया जा रहा है।

इस बीच ट्रम्‍प ने दावा किया है कि यूक्रेन के साथ सौदे के बारे में उनपर महाभियोग की जांच बेबुनियाद है।व्‍हाइट हाउस में संवाददाता सम्‍मेलन में ट्रम्‍प ने महाभियोग संबंधी जांच और सुनवाई को शर्मनाक बताया।

अमरीका के इतिहास में चौथी बार किसी राष्‍ट्रपति पर महाभियोग चलाने का प्रयास किया जा रहा है।