
नई दिल्ली 09 फरवरी।गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर में मुठभेड़ में आज 31 नक्सलियों के मारे जाने पर सुरक्षा बलों को शाबाशी देते हुए अगले वर्ष 31 मार्च तक देश में नक्सलवाद का खात्मा करने का सकंल्प फिर दोहराया है।
श्री शाह ने सोशल साइट एक्स पर दी गई शाबाशी में कहा कि.. नक्सल मुक्त भारत बनाने की दिशा में सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ी सफलता हासिल की है। इस ऑपरेशन में 31 नक्सलियों को ढेर करने के साथ ही भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गयी है।
उन्होने कहा कि..मानवता विरोधी नक्सलवाद को समाप्त करने में आज हमने अपने दो बहादुर जवानों को खोया है। यह देश इन वीरों का सदा ऋणी रहेगा। शहीद जवानों के परिजनों के प्रति भावपूर्ण संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ। साथ ही पुनः यह संकल्प दोहराता हूँ कि 31 मार्च 26 से पहले हम देश से नक्सलवाद को जड़ से समाप्त कर देंगे, ताकि देश के किसी भी नागरिक को इसके कारण अपनी जान न गँवानी पड़े..।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India