Thursday , September 18 2025

गोटाभाया राजपक्षे श्रीलंका के राष्ट्रपति के पद की कल लेंगे शपथ

कोलम्बों 17 नवम्बर।श्री गोटाभाया राजपक्षे सोमवार को श्रीलंका के राष्‍ट्रपति के पद की शपथ लेंगे। कल हुए राष्‍ट्रपति चुनावों में आवश्‍यक मत हासिल करने के बाद वे विजयी हुए।

श्री राजपक्षे ने चुनावी सफलता के बाद जारी संदेश में इसे एक नई यात्रा बताते हुए कहा कि सभी श्रीलंकावासी इस यात्रा में शामिल हैं।उनके मुख्‍य प्रतिद्वंदी सजित प्रेमदास ने हार स्‍वीकार करते हुए राजपक्ष को जीत की बधाई दी।

श्री प्रेमदास ने पराजय के बाद प्रधानमंत्री रनिल विक्रम सिंघे की यूनाइटेड नेशनल पार्टी के उपनेता के पद से इस्‍तीफा दे दिया है।