पणजी 19 नवम्बर।गोवा में कल से शुरू होने वाले भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं। महोत्सव के स्वर्ण जयंती संस्करण के दौरान कई आयोजन किये जायेंगे। इस साल संस्करण में कई नये वर्ग जोड़े गए हैं।
ईफ्फी 1952 के बाद से लगभग हर साल सिनेमा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहा है। लेकिन इस बार, नई पहल की मेजबानी की योजना बनाई गई है। गोल्डन पीकॉक रेट्रोस्पेक्टिव और गोल्डन लाइनिंग जैसे विशेष क्यूरेटेडसेक्शन पहली बार पेश किए गए हैं। तीसरे संस्करण के बाद से गोल्डन पीकॉक विजेता फिल्में यहां प्रदर्शित की जाएंगी।सत्यजीत रे की बंगाली फैंटेसी एडवेंचर गोपी गाइने बाघाबयने और राजेश खन्ना की रोमांस फिल्म आराधना दोनों की स्क्रीनिंग होगी।
फिल्म जगत की प्रख्यात व्यक्तित्व रजनीकांत को ईफ्फी के पुरस्कार की विशेष गोल्डन आइकन ऑफ गोल्डन जुबली से सम्मानित किया जाएगा। फिल्म निर्माण की बारीकियों को उजागर करने के लिए 30 से अधिक मास्टरक्लास और बातचीत सत्र आयोजित किए जाएंगे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India