Wednesday , September 17 2025

बिहार में बाढ़ की स्थिति गंभीर

पटना 28 जुलाई।बिहार में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। 12 जिलों के लगभग 30 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं।

दरभंगा के 11 लाख से अधिक लोगों पर बाढ़ का असर पड़ा है। अन्य प्रभावित जिले गोपालगंज, सारण,समस्तीपुर, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण हैं। बाढ़ के पानी से 110 सड़कें क्षतिगस्‍त हो गई हैं और 28 सड़कों पर वाहनों का आवागमन रोक दिया गया है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की 26 टीमें को राहत कार्य में लगाया गया है।

पूर्व मध्य रेलवे के दरभंगा-समस्तीपुर खंड पर रेल पटरियों के पानी में डूब जाने के कारण लगातार पांचवें दिन भी रेल यातायात बाधित रहा।