Wednesday , March 19 2025
Home / MainSlide / चिदम्बरम की जमानत याचिका पर सुकों ने ईडी ने मांगा जवाब

चिदम्बरम की जमानत याचिका पर सुकों ने ईडी ने मांगा जवाब

नई दिल्ली 20 नवम्बर।उच्‍चतम न्‍यायालय ने आई एन एक्‍स मीडिया धनशोधन मामले में कांग्रेस नेता पी चिदम्‍बरम की जमानत याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय से जवाब मांगा है।

न्‍यायमूर्ति आर भानुमती की अध्‍यक्षता में तीन न्‍यायाधीशों की पीठ ने चिदम्‍बरम की अपील पर प्रवर्तन निदेशालय को नोटिस जारी किया है।इस अपील में चिदंबरम ने अपनी जमानत याचिका खारिज किए जाने के दिल्‍ली उच्‍च न्‍यायालय के फैसले को चुनौती दी  है।

न्‍यायालय ने मामले की सुनवाई के लिए इस महीने की 26 तारीख तय की है।