Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / मनु भाकर ने विश्वकप निशानेबाजी में जीता स्वर्ण पदक

मनु भाकर ने विश्वकप निशानेबाजी में जीता स्वर्ण पदक

पुतियान(चीन) 21 नवम्बर।मनु भाकर और इलावेनिल वालारिवन ने यहां चल रही आई.एस.एस.एफ. विश्‍वकप निशानेबाजी फाइनल्‍स में स्‍वर्ण पदक जीता है।

मनु भाकर ने महिलाओं की दस मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में 244 दशमलव सात अंक के साथ सोने का तमगा हासिल किया।

पुरूषों की दस मीटर एयर पिस्‍टल स्‍पर्धा में अभिषेक वर्मा और सौरभ चौधरी ने फाइनल के लिए क्‍वालीफाई किया लेकिन वे पदक से चूक गए।