नई दिल्ली 01 सितम्बर।देश में कोविड-19 के रोगियों के स्वस्थ होने की दर बढकर 76 .94 प्रतिशत हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने आज बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान लगभग 65 हजार से अधिक रोगी स्वस्थ हुए हैं। कि अब तक लगभग 28 लाख 40 हजार लोग ठीक हो चुके हैं। स्वस्थ होने वालों की संख्या जुलाई के पहले सप्ताह के मुकाबले अगस्त के आखिरी सप्ताह में चार गुना अधिक हो गई।
प्रभावी तरीके से नमूनों की जांच और रोगी के सम्पर्कों का पता लगाने तथा उपचार करने से बड़ी संख्या में लोग स्वस्थ हुए हैं और मरने वालों की संख्या भी कम हुई है। इस समय देश में मृत्यु दर 1.77 प्रतिशत है।
पिछले 24 घंटों के दौरान लगभग 70 हजार लोगों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इससे कुल संक्रमित लोगों की संख्या 36 लाख 91 हजार से अधिक हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान 819 लोगों की मौत होने से मरने वालों की संख्या 65 हजार 288 हो गई है।