रायपुर, 24नवम्बर।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के परंपरागत वैद्यों के ज्ञान को लिपिबद्ध करने और जड़ी बूटियों के संरक्षण संवर्धन तथा वैद्यों के ज्ञान के ज्ञान का लाभ पूरे समाज तक पहुंचाने के लिए ट्रेडीशनल मेडिसिन बोर्ड का गठन किया जाएगा।
श्री बघेल आज यहां मेडिकल कालेज सभागार में ‘राज्य स्तरीय परम्परागत वैद्य सम्मेलन सह प्रशिक्षण‘ कार्यक्रम का शुभारम्भ करने के बाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। यह आयोजन छत्तीसगढ़ राज्य योजना आयोग, राज्य औषधि पादप बोर्ड, लघु वनोपज संघ तथा वन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में किया गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने की।छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ के अध्यक्ष भरत साय और मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित थे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India