Friday , November 15 2024
Home / MainSlide / एशियाई कुश्ती में भारत ने 13 स्वर्ण सहित कुल 28 पदक जीते

एशियाई कुश्ती में भारत ने 13 स्वर्ण सहित कुल 28 पदक जीते

ताई चुंग(चीन) 25 नवम्बर।अंडर-15 एशियाई कुश्‍ती चैम्पियनशिप में भारत ने 13 स्‍वर्ण सहित कुल 28 पदक जीते हैं।

कल प्रतियोगिता के अंतिम दिन भारत को पांच स्‍वर्ण पदक मिले। चार स्‍वर्ण पदक फ्री स्‍टाइल में और एक ग्रीको रोमन श्रेणी में मिला।फ्री स्‍टाइल में दीपक चहल ने 75 किलोग्राम, विशाल ने 62 किलोग्राम, सागर जगलान ने 68 किलोग्राम और जतिन ने 85 किलोग्राम भारवर्ग में स्‍वर्ण पदक लिया। ग्रीको रोमन श्रेणी में हर्ष ने 44 किेलोग्राम भार वर्ग में स्‍वर्ण जीता।

फ्रीस्टाइल में 10 स्वर्ण पदक के बल पर भारतीय टीम 225 अंकों के साथ पहली बार फ्रीस्टाइल टीम रैंकिंग में शीर्ष पर रही। कजाखस्तान दूसरे और जापान तीसरे स्थान पर रहा।