तिरूवंतपुरम 04 अक्टूबर।भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की कल केरल में कुन्नूर जिले के पैयानूर से शुरू पार्टी की जनरक्षा यात्रा जारी है।इस यात्रा में शामिल होने के लिए उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आज यहां पहुंचे है।
भाजपा के अनुसार यात्रा का उद्देश्य केरल में हो रही राजनीतिक और वैचारिक हत्याओं पर विरोध दर्ज करना है। इस यात्रा के दौरान लव जिहाद और जबरन धर्मान्तरण जैसे मुद्दों पर भी विरोध व्यक्त किया जाएगा।श्री शाह और भारतीय जनता पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री अगले 15 दिनों में सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में जन रक्षा यात्रा निकालते हुए तिरुवनंतपुरम पहुंचेगे।
भाजपा की यह 15 दिन तक चलने वाली इस यात्रा को 2019 लोकसभा चुनाव से जोड़ कर देखा जा रहा है।माना जा रहा है कि 2019 में बीजेपी केरल में कम से कम खाता खोलने की कोशिश में है।इस यात्रा से शाह ने केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन को चुनौती दी क्योंकि यात्रा कन्नूर के पैयानुर से शुरू की गई है जो मुख्यमंत्री के गृहनगर पिनरायी से सटा हुआ है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India