Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / उद्धव ठाकरे बने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री

उद्धव ठाकरे बने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री

मुबंई 28 नवम्बर।शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आखिरकार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के पद की शपथ ले ली,और लगभग एक माह चले सियासी उठापटक पर भी लगभग विराम लग गया।

श्री ठाकरे को ऐतिहासिक शिवाजी पार्क में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।उनके साथ ही छह मंत्रियों ने भी शपथ ली।मंत्री पद की शपथ लेने वालों में शिवसेना से एकनाथ शिंदे और सुभाष देसाई,एनसीपी से जयंत पाटिल और छगन भुजबल तथा कांग्रेस से बालासाहेब थोराट और नितिन राउत है।

शपथ ग्रहण कार्यक्रम में जहां तीनों ही दलों के कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी,वहीं गैर भाजपा दलों के देश भर से नेता भी पहुंचे।कांग्रेस की तरफ से पार्टी कोषाध्यक्ष अहमद पटेल,कपिल सिब्बल,मनु सिंघवी,एनसीपी प्रमुख शरद पवार,डीएमके प्रमुख स्टालिन,उद्धव ठाकरे के चचेरे भाई राज ठाकरे,निवर्तमान मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस तथा महाराष्ट्र के तीनों दलों के प्रमुख नेता एवं उद्योगपति मुकेश अंबानी भी मौजूद थे।

इससे पहले आज महाविकास अघाड़ी का न्यूनतम साझा कार्यक्रम जारी किया गया जिसमें सेकुलर शब्द पर जोर दिया गया है।