Monday , January 12 2026

स्थानान्तरण में छूट की अवधि बढ़ाकर की गई 30 जून

रायपुर 25 जून।छत्तीसगढ़ सरकार ने स्थानान्तरण पर छूट की अवधि बढ़ाकर 30 जून कर दी है।

    सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव रजत कुमार द्वारा आज जारी आदेश के अनुसार स्थानान्तरण पर प्रतिबन्ध को 14 जून से 25 जून तक शिथिल किया गया था जिसे बढ़ाकर 30 जून कर दिया गया है।

     इस सम्बन्ध में जारी आदेश के अनुसार अब स्थानान्तरण आदेश और क्रियान्वयन की स्थिति को 30 जून तक सम्बधित जिला/विभाग की वेबसाईट पर अपलोड किया जा सकेंगा।