Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / रमन ने नया रायपुर में निर्माणाधीन गोल्फ कोर्स का किया निरीक्षण

रमन ने नया रायपुर में निर्माणाधीन गोल्फ कोर्स का किया निरीक्षण

रायपुर 11 नवम्बर।मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने नया रायपुर स्थित झांझ जलाशय के किनारे निर्माणाधीन अंतर्राष्ट्रीय गोल्फ कोर्स का मौके पर जाकर निरीक्षण किया।

इसका निर्माण लगभग 250 करोड़ रूपए की राशि से किया जा रहा है। इसमें क्लब हॉउस सहित 18 गोल्फ कोर्स का निर्माण शामिल है। इसके बन जाने से नया रायपुर में गोल्फ खेल की अंतर्राष्ट्रीय सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।

मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने गोल्फ कोर्स के निर्माण में गुणवत्ता का विशेष रूप से ध्यान रखने के निर्देश दिए। इसका निर्माण लगभग छह माह के भीतर पूर्ण कर लिया जाएगा।वर्तमान में गोल्फ कोर्स के लगभग 40 प्रतिशत निर्माण कार्य पूर्ण कर लिए गये हैं।गोल्फ कोर्स के बीचों-बीच क्लब हॉउस का निर्माण किया जा रहा है।इसके दोनों तरफ नौ-नौ गाल्फ कोर्स बनाये जा रहे हैं।