Friday , September 20 2024
Home / MainSlide / गडकरी ने हिमाचल में सड़क के हुए नुकसान का मौके पर जाकर किया आकलन

गडकरी ने हिमाचल में सड़क के हुए नुकसान का मौके पर जाकर किया आकलन

कुल्लू 01 अगस्त।केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने तेज बारिश और भूस्खलन से हाल ही में हुए नुकसान का आकलन करने के लिए आज हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले का दौरा किया।

     श्री गडकरी ने भुनिहार, देवधर, शिराड, कलाथ और आलू ग्राउंड मनाली सहित सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों में प्रभावित लोगों से बातचीत की और उनकी जरूरतों के बारे में जानकारी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और ग्रामीण विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह श्री नितिन गडकरी के साथ थे। श्री गडकरी ने प्रभावित लोगों को भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करेगी।

     श्री गडकरी ने कहा कि बाढ़ के कारण कई सड़कें बह गई हैं और भविष्य में ऐसी घटनाओं को कम करने के लिए अगले तीन से चार दिनों में प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति का आकलन करने के लिए एक तकनीकी टीम का गठन किया गया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री सुक्खू ने केंद्र सरकार से राज्य के सीमित संसाधनों के मद्देनजर इस आपदा से उबरने के लिए हिमाचल प्रदेश को सहायता देने का अनुरोध किया।