नई दिल्ली 24 नवम्बर।केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने की औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं।
सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज बताया कि संसद के आगामी शीतकालीन सत्र में इन तीनों कानूनों को निरस्त कराना सरकार की प्राथमिकता है। ये तीन कृषि कानून हैं- किसान उत्पाद व्यापार और वाणिज्य अधिनियम- 2020, मूल्य आश्वासन और कृषि सेवा अधिनियम-2020 और आवश्यक वस्तु अधिनियम-2020 । ये अधिनियम पिछले वर्ष संसद के मानसून सत्र में पारित किए गए थे।
उन्होने बताया कि 19 नवम्बर को इन्हे वापस लेने की घोषणा प्रधानमंत्री ने की थी, उन्होंने यह ही कहा था कि हम इसको जल्द वापस लेने की प्रक्रिया पूरी करेंगे, पहली केबिनेट में वापस लेने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India