Monday , January 6 2025
Home / MainSlide / भाजपा से न तो समर्थन लूँगा और न ही उसे दूंगा – अजीत जोगी

भाजपा से न तो समर्थन लूँगा और न ही उसे दूंगा – अजीत जोगी

रायपुर, 17 नवम्बर।जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) सुप्रीमो अजीत जोगी जी ने आज कहा कि वो मर जाएंगे, सुली पर लटक जाएंगे लेकिन भाजपा से कभी भी समर्थन न लेंगे और न देंगे।

श्री जोगी ने आज मीडिया के समक्ष पवित्र- गीता, कुरान, बाइबल, गरूग्रंथ साहिब, कबीर साहब ग्रंथ, शदाणी प्रकाश, सतनाम दर्शन और रामायण, आठ धार्मिक ग्रंथों पर हाथ रख सौगंध खाई और कहा कि वो मृत्यु को स्पर्श करना पसंद करेंगे लेकिन भाजपा को कभी समर्थन नही देंगे और न लेंगे।

महागठबंधन के मुख्यमँत्री प्रत्याशी श्री जोगी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में इस बार जेसीसीजे, बसपा और सीपीआई की सरकार बनने की प्रबल संभावना को देखते हुए कुछेक लोग दुष्प्रचार कर रहे हैं।उन्होने राज्य के लोगो से अपील करते हुए कहा कि झूठी और भ्रामक खबरों पर ध्यान न देकर , इस बार महागठबंधन के तीनों दलों के पक्ष में जम के वोट करें और दोनो राष्ट्रीय दलों का छत्तीसगढ़ से बाहर निकालें।