Tuesday , May 7 2024
Home / MainSlide / तमिलनाडु में अधिकांश स्थानों पर भारी वर्षा

तमिलनाडु में अधिकांश स्थानों पर भारी वर्षा

(फाइल फोटो)

चेन्नई 02 दिसम्बर।तमिलनाडु में विभिन्‍न स्‍थानों पर सामान्‍य से मूसलाधार बारिश जारी है।

अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र बनने से हो रही बारिश के कारण राज्‍य के नौ जिलों में जनजीवन पर बुरा असर पड़ा है।मुख्‍यमंत्री ई पलानीसामी कल प्रभावित जिलों का दौरा करेंगे। बारिश के कारण आज सुबह चार मकान ढह जाने से मेट्टुपलायम में 17 लोग मारे गये।    मुख्‍यमंत्री ने पीडि़त परिवारों के निकट संबंधी को चार-चार लाख रूपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

वर्षा से प्रभावित जिलों में शैक्षणिक संस्‍थान दिनभर बंद रहे और विश्‍वविद्यालय परीक्षाएं टाल दी गई हैं। मुख्‍यमंत्री इडापडी पलानीसामी ने किसानों की सहायता के लिये जिला प्रशासन से सभी आवश्‍यक कदम उठाने को कहा है।

राजस्‍व मंत्री आर बी उदय कुमार ने कहा कि राज्‍य आपदा प्रबन्‍धन प्राधिकरण में खतरे की चेतावनी जारी की है। कडलोर और तिरूनेलवेली जैसे निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया गया है।