Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / दक्षिण एशियाई खेलों में 70 पदकों के साथ भारत शीर्ष पर

दक्षिण एशियाई खेलों में 70 पदकों के साथ भारत शीर्ष पर

काठमांडू 05दिसम्बर।नेपाल में चल रहे 13वें दक्षिण एशियाई खेलों में चौथे दिन भारत 34 स्‍वर्ण, 23 रजत और 13 कांस्य पदक सहित कुल 70 पदकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गया है।

चौथे दिन भारत ने 17 स्वर्ण सहित 28 पदक अपने नाम किए। टेनिस, टेबल टेनिस और खो-खो में भारतीय महिला और पुरुष टीमों ने स्वर्ण पदक हासिल किए। ताइक्वांडो में भारत ने तीन स्वर्ण सहित छह पदक जीते।भारतीय महिला निशानेबाजों ने 25 मीटर की स्पोर्ट्स पिस्टल प्रतियोगिता में टीम और व्यक्तिगत स्पर्धा जीत दोहरी स्वर्णिम सफलता हासिल की।

बैडमिंटन के एकल और युगल मुक़ाबलों में आठ भारतीय खिलाड़ियों ने सेमीफ़ाइनल में प्रवेश कर पदक सुनिश्चित कर लिए हैं। सभी सेमीफ़ाइनल आज खेले जाएंगे। उधर महिला फ़ुटबॉल में भारत का सामना आज श्रीलंका से होगा।