Friday , September 19 2025

अमरीका की सैन्य कार्रवाई करने पर उत्तर कोरिया करेगा तुरंत जवाबी कार्रवाई

प्योंगयांग 05 दिसम्बर।उत्‍तर कोरिया ने चेतावनी दी है कि अगर अमरीका ने उसके खिलाफ सैन्‍य बल का इस्‍तेमाल किया तो वह किसी भी स्‍तर पर जाकर तुरन्‍त कार्रवाई करेगा।

उत्‍तर कोरिया की यह चेतावनी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रम्‍प की टिप्‍पणियों के जवाब में आई है। उत्‍तर कोरिया और अमरीका के बीच परमाणु निरस्‍त्रीकरण संबंधी वार्ता फरवरी में हनोई में हुई शिखर बैठक के बाद से ही रुकी हुई है।

श्री ट्रम्‍प ने मंगलवार को ब्रिटेन में नैटो शिखर बैठक से इतर संकेत दिए थे कि उत्‍तर कोरिया के खिलाफ सैन्‍य कार्रवाई अब भी संभव है।