 नई दिल्ली 16 जनवरी। वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जम्मू कश्मीर पुलिस के अधिकारी दविंदर सिंह की गिरफ्तारी को लेकर मोदी सरकार पर कड़ा हमला बोला है।
नई दिल्ली 16 जनवरी। वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जम्मू कश्मीर पुलिस के अधिकारी दविंदर सिंह की गिरफ्तारी को लेकर मोदी सरकार पर कड़ा हमला बोला है।
श्री गांधी ने आए किए ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल से सवाल किया वे इस पर खामोश क्यों हैं? राहुल ने कहा कि दविंदर के खिलाफ त्वरित अदालत में मुकदमा चलना चाहिए और दोषी पाए जाने पर उसे कड़ी सजा दी जानी चाहिए।
उन्होने यह सवाल भी किया कि दविंदर सिंह की पुलवामा हमले में क्या भूमिका थी और उसे किसका संरक्षण मिल रहा था?उन्होंने कहा, ‘डीएसपी दविंदर सिंह ने अपने घर पर तीन ऐसे आतंकवादियों को अपने घर पर पनाह दी और उन्हें दिल्ली ले जाते हुए पकड़ा गया जिनके हाथ में भारतीय नागरिकों का खून लगा है।
श्री गांधी ने कहा कि उसके खिलाफ त्वरित अदालत में छह महीने के भीतर मुकदमा चलना चाहिए और अगर वह दोषी है तो उसे भारत के खिलाफ देशद्रोह के लिए कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					