Tuesday , September 16 2025

सशस्त्र झण्डा दिवस पर भूपेश ने दी बधाई

रायपुर 06 दिसम्बर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश वासियों को झंडा दिवस की बधाई दी है।

श्री बघेल ने आज यहां जारी बयान में कहा कि झण्डा दिवस देश की सेना के प्रति सम्मान प्रकट करने और उनके लिए एकजुट होने का दिन है।उन्होंने कहा कि सीमाओं पर सैनिक जागते हैं,इसलिए हम सुख चैन की नींद सो पाते हैं।सेना के जवान जिन्होंने देश की रक्षा और  शांति के लिए अपने प्राण तक न्यौछावर कर दिए,उनके और उनके परिवारों का ऋण देश कभी चुका नहीं सकता।

उन्होंने कहा कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस भारतीय सशस्त्र बलों के कर्मियों के कल्याण और सहयोग के लिए समर्पित दिन है। इस दिन देश की सुरक्षा में शहीद सैनिकों के लिए सशस्त्र सेना के प्रतीक चिन्ह झंडे को बांट कर धन-संग्रह भी किया जाता हैं।