Tuesday , October 7 2025

धान खरीदी के लिए एग्रीस्टैक पोर्टल में किसानों का पंजीयन 31 अक्टूबर तक

रायपुर, 7 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर धान विक्रय करने के इच्छुक किसानों के लिए एग्रीस्टैक पोर्टल पर पंजीयन कराना अनिवार्य किया गया है।किसान 31 अक्टूबर तक अपना पंजीयन करा सकते हैं।

   खाद्य सचिव श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले ने बताया कि भारत सरकार द्वारा विकसित एग्रीस्टैक पोर्टल एक यूनिफाइड एग्रीकल्चर डेटाबेस है, जिसमें किसानों की भूमि और आधार से जुड़ी जानकारी को पंजीकृत किया जाता है। पंजीकरण के बाद किसानों को एक यूनिक फार्मर आईडी (Unique Farmer ID) प्रदान की जाती है, जो भविष्य में शासन की विभिन्न योजनाओं के लाभ पात्र किसानों तक पहुँचाने में सहायक होगी।

  छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के तहत किसानों को सीधा भुगतान किया जाता है। इसलिए शासन की मंशा है कि सभी पात्र किसान इस योजना का पारदर्शी और सुशासन आधारित लाभ प्राप्त करें।पिछले वर्ष 25.49 लाख किसानों ने धान विक्रय किया था। इस वर्ष अब तक 21.47 लाख किसानों ने एग्रीस्टैक पोर्टल पर पंजीकरण पूरा कर लिया है। शेष किसान अपने निकटतम सहकारी समिति या निर्धारित केंद्र में जाकर पंजीयन करा सकते हैं।

   एग्रीस्टैक में आधार-आधारित पंजीयन और ई-केवाईसी व्यवस्था से प्रक्रिया में अधिक पारदर्शिता, सटीकता और उत्तरदायित्व सुनिश्चित होगा। यह पहल छत्तीसगढ़ में धान खरीदी व्यवस्था को डिजिटल, पारदर्शी और किसान हितैषी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

  राज्य में इस वर्ष 20 हजार ग्रामों में से 13,879 ग्रामों में डिजिटल क्रॉप सर्वे पूरा किया गया है। 2 से 14 अक्टूबर तक ग्राम सभाओं में इन सर्वे रिपोर्टों का पठन किया जा रहा है। सर्वे सूची पंचायत भवनों में चस्पा की गई है, जिसकी निगरानी जिला कलेक्टर और वरिष्ठ अधिकारी कर रहे हैं।

   एग्रीस्टैक पोर्टल से जुड़ी किसी भी जानकारी या सहायता के लिए किसान टोल फ्री नंबर 1800-233-1030 पर संपर्क कर सकते हैं।