रायपुर/नई दिल्ली 07 दिसम्बर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दावा किया कि उनकी सरकार के 11 माह के कार्यकाल में राज्य की फिजा बदल गई है,और जनता में सरकार के प्रति विश्वास और भरोसा जगा है।
श्री बघेल ने आज नई दिल्ली में हिन्दुस्तान टाइम्स की समिट को सम्बोधित करते हुए बताया कि 11 महीनों में छत्तीसगढ़ की बेरोजगारी दर में जहां 6 प्रतिशत गिरावट आई है, वही 11 महीनों में ही प्रदेश में रियल सेक्टर में 70 प्रतिशत उछाल ओटोमोबाइल सेक्टर में 35 प्रतिशत तक बढ़ोतरी सहित बाजार से गयी रौनक वापस लौट आई है। यह सब चमत्कार नहीं है।हमने गांधी की विचारधारा के मॉडल को अपनाया है।हम नरवा, गरवा, घुरवा, बारी की जिस योजना पर काम कर रहे हैं वो महज कोई सरकारी योजना नहीं है, बल्कि जन विकास का एक वैकल्पिक मॉडल है।
उन्होने कहा कि देश को भावनात्मक आधार पर नहीं चला सकते, इसके लिए अर्थव्यवस्था में सुधार करना ही होगा। श्री बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में किसानों का कर्ज माफ किया गया है, किसानों से 2500 रुपये क्विंटल धान खरीदा जा रहा है, यही वजह है कि राज्य में मंदी का असर नहीं हुआ है। छत्तीसगढ़ में ऑटोमोबाइल्स, रियल इस्टेट सहित सभी क्षेत्रों में उछाल देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा आम जनता के जेब में पैसे डालने पर ही बाजार में पैसे आएंगे।
श्री बघेल ने कहा कि, दुनिया में ऐसे उदाहरण कम होंगे कि ग्रामीण व्यवस्था के सुधार में खेती छोड़ चुके किसान हजारों की संख्या में वापस खेतों में लौट आए है। पलायन वाला दौर अब छत्तीसगढ़ में नहीं रहा है, पुनर्वास का यह नया दौर है, जो छत्तीसगढ़ सरकार के प्रति जनता के बढ़ते विश्वास की तस्दीक करता है। श्री बघेल ने कहा कि, हमारी सरकार ने नेहरू-गांधी की विचारधारा को आत्मसात किया है।हमने अन्याय और शोषण के खिलाफ हमेशा आवाज उठाई है।अनुसूचित-जाति-जनजाति व पिछड़े वर्गो के अधिकारों की रक्षा के लिए हमेशा प्रतिबद्ध भी रहे हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India