हैदराबाद 08 दिसम्बर।राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के दल ने महिला डाक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या मामले के चार आरोपियों की मुठभेड़ में मौत की जांच लगातार दूसरे दिन भी जारी रखे हुए है।
आयोग के दल ने कल घायल पुलिसकर्मियों के बयान दर्ज किए गये और चारों आरोपियों के शवों का निरीक्षण किया गया। शादनगर के पास चेतनपल्ली में मुठभेड़ स्थल का दौरा किया।
इस बीच, उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार, मुठभेड़ में मारे गये चारों आरोपियों के शव महबूबनगर सरकारी अस्पताल में कड़ी सुरक्षा में रखे गये हैं। इस सिलसिले में दायर एक याचिका पर उच्च न्यायालय में कल सुनवाई होगी।