नई दिल्ली 10 दिसम्बर।गृहमंत्री अमित शाह ने दोहराया है कि जम्मू कश्मीर में स्थिति पूरी तरह सामान्य है।स्थानीय प्रशासन द्वारा सही समय का आकलन किए जाने के बाद नेताओं को रिहा कर दिया जाएगा।
श्री शाह ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्नों के जवाब में कहा कि नेताओं को हिरासत में रखे जाने के मुद्दे पर केंद्र सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं है।उन्होने कहा कि..जम्मू-कश्मीर की जनता और विशेषकर घाटी की जनता है, पूरी तरह से स्थिति नॉर्मल है। 99.5 प्रतिशत बच्चों ने एक्जॉम दिया है।श्रीनगर में सात लाख से ज्यादा ओपीडी के पेशेंट आए। सारे थाने में से कर्फ्यू हटा लिया। सारे स्थानों में से 144 हटा दी गई। पुलिस फायरिंग से एक भी मृत्यु नहीं हुई। ट्रैफिक की आवाजाही, ठीक ढंग से हो रही है..।
कांग्रेस के अधीर रंजन के सवाल पर श्री शाह ने कहा कि मुख्य विपक्षी दल ने कहा था कि धारा 370 को निरस्त किए जाने से खूनखराबा होगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। कश्मीर मुद्दे को लेकर श्री शाह और कांग्रेस नेता अधीर रंजन के बीच गरमागरम बहस हुई।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India