रायपुर 30 जून।छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस से जुड़े विधायक 02 जुलाई को किसानों के मुद्दो को लेकर भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर से विधानसभा परिसर पैदल मार्च करेंगे।
पार्टी की विज्ञप्ति के अनुसार 0 2 जुलाई से शुरू होने जा रहे विधानसभा सत्र के दिन विधायकगण अमित जोगी, सियाराम कौशिक एवं आरकेराय पांच वर्ष पूर्व भाजपा द्वारा किसानों से किया गया 2100 रुपये समर्थन मूल्य देने का वादा पूरा नही किये जाने के विरोध में हाथों में घोषणा पत्र और धान की बाली लिए पैदल मार्च करेंगे।
विज्ञप्ति के अनुसार सत्र के दौरान तीनों विधायकों ने अविश्वास प्रस्ताव, सवालों, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव तथा नियम 139 और आशासकिय संकल्प के अंतर्गत सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरने का प्रयास करेंगे।