रायपुर 11 दिसम्बर।राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम(एनटीपीसी)ने छत्तीसगढ़ के रायगढ़ मेडिकल कालेज को 25 करोड़ रूपए का चेक सौंपा है।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में एनटीपीसी के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक श्री विनोद चौधरी और महाप्रबंधक (मानवसंसाधन) श्री एम रमेश ने सौजन्य मुलाकात कर सीएसआर के तहत मेडिकल कॉलेज रायगढ़ के लिए 25 करोड़ की धनराशि का चेक सौंपा। इस मौके पर स्वास्थ्य सचिव श्रीमती निहारिका बारीक सिंह भी उपस्थित थीं।
मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान श्री चौधरी ने बताया कि एनटीपीसी द्वारा सीएसआर के तहत कुल 100 करोड़ रूपए की राशि दी जानी है। इसकी पहली किश्त के रूप में 25 करोड़ की राशि सौंपी जा रही है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India