Saturday , October 18 2025

ऑस्ट्रेलिया ने भी रूसी राजनयिकों को किया निष्कासित

सिडनी 27 मार्च।ब्रिटेन में रूस के जासूस को जहर देने के आरोप के बाद वैश्विक प्रतिक्रिया के फलस्‍वरूप ऑस्‍ट्रेलिया ने भी रूसी राजनयिकों को निष्‍कासित कर दिया है।

प्रधानमंत्री मेलकम टर्नबुल ने कहा है कि सलिसबरी में किया गया यह शर्मनाक हमला है और इसी वजह से उसने विश्‍व के 23 अन्‍य देशों के साथ रूसी राजनायिकों को निष्‍कासित करने का कदम उठाया है।चुनाव में हस्‍तक्षेप और उसके साझीदार देशों की संप्रभुता को चुनौती पर श्री टर्नबुल ने कहा कि उनका देश रूस की अराजकता और घृणित कार्रवाई का सामना कर रहा है।

अमरीका और यूरोपीय देशों ने कल रूस के एक सौ से अधिक राजनयिकों को निष्‍कासित कर दिया था।