Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / असम में पिछले 24 घंटों के दौरान कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार

असम में पिछले 24 घंटों के दौरान कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार

(फाइल फोटो)

गुवाहाटी 13 दिसम्बर।असम में पिछले चौबीस घंटों के दौरान कानून व्‍यवस्‍था की स्थिति में सुधार हुआ है।पिछले 12 घंटों के दौरान किसी भी अप्रिय घटना की खबर नहीं है।

डिब्रूगढ़ में आज कर्फ्यू में पांच घंटे की ढील दी गई, जबकि कामरूप जिले में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू जारी है। सुरक्षाबलों ने हिंसक घटनाओं में शामिल होने के आरोप में 13 व्‍यक्तियों को गिरफ्तार किया है।

कामरूप जिले के जिलाधिकारी विश्‍वजीत पेगु ने  बताया कि गुवाहाटी और जिले के अन्‍य क्षेत्रों में खाद्य सामग्री उपलब्‍ध कराने के लिए आवश्‍यक कदम उठाए जा रहे हैं।उन्होने कहा कि जहां तक आवश्‍यक वस्‍तुओं की कमी की बात है, तो हमने अभी थोक विक्रेताओं, फुटकर विक्रेताओं और व्‍यापारियों से बात की है। मुझे नहीं लगता कि खाने वाले अनाज हो या दूसरी खाद्य वस्‍तुएं या फिर जरूरत के दूसरे सामान। मुझे नहीं लगता कि इन्‍हें लेकर कोई मुश्किल हो सकती है।