Sunday , May 19 2024
Home / MainSlide / उत्तर प्रदेश में लखनऊ सहित 20 शहरों में इंटरनेट सेवा पर रोक

उत्तर प्रदेश में लखनऊ सहित 20 शहरों में इंटरनेट सेवा पर रोक

लखनऊ 21 दिसम्बर।उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के 20 से भी अधिक शहरों में मोबाइल और इंटरनेट सेवा रोक दी गई है।पुलिस नागरिकता संशोधन कानून के मुद्दे पर हो रहे विरोध प्रदर्शन के कारण उत्‍पन्न स्थिति पर कड़ी नजर रख रहा है।

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने लोगों से प्रदेश में शांति और कानून व्‍यवस्‍था बनाये रखने की अपील की है। उन्‍होंने लोगों से नागरिकता संशोधन कानून के मुद्दे पर किसी के बहकावे में न आने और अफवाहों पर ध्‍यान नहीं देने को भी कहा।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुरक्षाबल संवदेनशील स्‍थानों पर गश्‍त लगा रहे हैं। पिछले दो दिनों से चले भारी प्रदर्शन के दौरान हिंसक घटनाओं में शामिल लोगों की सी.सी.टी.वी. कैमरों की मदद से पहचान की जा रही है। इसके अलावा, प्रदेश के विभिन्‍न जिलों में ऐसे लोगों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की जा रही है।

राज्‍य के पुलिस महानिेदशक ओ.पी.सिंह ने कहा है कि जांच चल रही है।उन्‍होंने कहा कि किसी भी बेगुनाह को तंग नहीं किया जाएगा और दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा।