Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / पुरानी दिल्ली इलाके में हिंसक प्रदर्शन मामले में 15 गिरफ्तार

पुरानी दिल्ली इलाके में हिंसक प्रदर्शन मामले में 15 गिरफ्तार

नई दिल्ली 21 दिसम्बर।दिल्‍ली पुलिस ने पुरानी दिल्‍ली इलाके में कल के हिंसक विरोध प्रदर्शन के सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज की है और भीमसेना के चन्द्रशेखर सहित 15 लोगों को गिरफ्तार किया है।

 दिल्‍ली पुलिस के अनुसार गिरफ्तार लोगों पर दंगे में शामिल होने और पुलिसकर्मियों के कर्तव्‍य पालन में व्‍यवधान पहुंचाने के आरोप लगाए गए हैं।प्रदर्शनकारियों की पत्‍थरबाजी में  कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए हैं,जिनमें वरिष्‍ठ अधिकारी भी शामिल हैं।

इस बीच आज सुबह से दिल्‍ली मेट्रो की सेवाएं सभी स्‍टेशनों पर सामान्‍य तरीके से चल रही हैं।