Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा भवन का भूमिपूजन 28 अगस्त को

छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा भवन का भूमिपूजन 28 अगस्त को

रायपुर 15 अगस्त।छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा भवन का भूमिपूजन 28 अगस्त को नए राजधानी क्षेत्र नवा रायपुर में होगा।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां बताया कि विधानसभा के नये भवन के भूमिपूजन एवं शिलान्यास समारोह में शामिल होने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को आमंत्रण भेजा गया है।दोनो नेताओं से अतिविशिष्ट अतिथि के रुप में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होने का आग्रह किया गया है।

उन्होंने दोनो नेताओं को इस बारे में पत्र भी लिखा है,जिसमें उऩ्होने कहा कि एक नवंबर 2000 को राज्य निर्माण के साथ ही सर्व सुविधायुक्त नये विधानसभा भवन की लगातार आवश्यकता महसूस की जा रही है, जो राज्य की प्रगति और आकांक्षाओं के अनुरूप हो। इस आवश्यकता को पूरा करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ सरकार ने नवा रायपुर में छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन के निर्माण का निर्णय लिया है।