नई दिल्ली 22 दिसम्बर।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्ष पर नागरिकता कानून और एनआरसी पर दुष्प्रचार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जो हिंदुस्तान की मिट्टी के मुसलमान हैं, उनसे नागरिकता कानून और एनआरसी दोनों का ही कोई लेना-देना नहीं है।
श्री मोदी ने आज यहां रामलीला मैदान में दिल्ली भाजपा द्वारा आयोजित धन्यवाद रैली में कहा कि कुछ लोग नागरिकता कानून को गरीबों के खिलाफ ही बता रहे हैं, कह रहे हैं कि जो लोग आएंगे वो यहां के गरीबों का हक छीन लेंगे।उन्होंने कहा कि किसी नए शरणार्थी को इस कानून का फायदा नहीं मिलेगा। पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से धार्मिक प्रताड़ना की वजह से आए लोगों को सुरक्षा देने के लिए ये कानून है।
उन्होने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित किया जाना यहां के चालीस लाख से अधिक निवासियों के जीवन में आशा की नई किरण है।उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में दिल्ली के लोगों में इस मुद्दे को लेकर आशंका बनी हुई थी जिसे अब दूर कर दिया गया है। श्री मोदी ने विपक्षी दलों पर आरोप लगाया कि वे अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने के मुद्दे पर केवल बातें कर रहे थे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India