Sunday , September 22 2024
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ आने वाले व्यापारियों को रखा जायेंगा क्वारंटाईन सेंटर में

छत्तीसगढ़ आने वाले व्यापारियों को रखा जायेंगा क्वारंटाईन सेंटर में

रायपुर 29 अप्रैल।छत्तीसगढ़ में तेन्दूपत्ता की खरीद के लिए आने वाले व्यापारियों और उनके प्रतिनिधियों को उनके कार्य क्षेत्र के क्वारंटाईन सेंटर में रखा जाएगा और उनका नियमित स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा।

वन मंत्री मोहम्म्द अकबर ने विभागीय अधिकारियों को इस आशय के निर्देश दिए हैं।उन्होने कहा कि  इन लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही उन्हें संबंधित जिले में तेन्दूपत्ता संग्रहण कार्य की अनुमति दी जाएगी। ये लोग रिपोर्ट निगेटिव आने पर तेन्दूपत्ता संग्रहण, परिवहन आदि कार्य कर सकेंगे।

उन्होंने अधिकारियों से कहा हैं कि राज्य के बाहर से तेन्दूपत्ता खरीदी के लिए आने वाले व्यापारियों तथा उनके प्रतिनिधियों से छत्तीसगढ़ में तेन्दूपत्ता संग्रहण कार्य के दौरान शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों और स्वास्थ्य विभाग की एडवाईजरी का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए।