नई दिल्ली 24 दिसम्बर।केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने चीफ ऑफ द डिफेंस स्टाफ( सीडीएस) का पद सृजित करने को मंजूरी दी है।
सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद बताया कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ चार-स्टार जनरल के रैंक के होंगे और उसका वेतन रक्षा बलों के प्रमुखों के बराबर होगा। चीफ ऑफ द डिफेंस स्टाफ रक्षा मंत्रालय में बनाए जाने वाले सैन्य मामलों के विभाग के प्रमुख होंगे और वे इसके सचिव के रूप में काम करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संबोधन में इसकी घोषणा की थी।