कोलकाता 24 दिसम्बर।पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने आरोप लगाया है कि राज्य में हर मामले में राजनीति की जा रही है।
श्री धनखड़ को आज नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने जादवपुर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होने नहीं दिया। छात्रों ने नए नागरिकता कानून के विरोध में राज्यपाल सह कुलाधिपति से डिग्री लेने से इंकार कर दिया।
उन्होंने इस घटना के बारे में बाद में अपने ट्वीट में नाराजगी व्यक्त की।राज्यपाल ने आरोप लगाया कि सरकार, उनके अधिकार और कार्य पद्धति की अनदेखी करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कहा कि उन्हें विश्वविद्यालयों की चिंताजनक स्थिति को समझना चाहिए। राज्यपाल ने मुख्यमंत्री से मिलने की इच्छा भी व्यक्त की।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India