Friday , November 8 2024
Home / MainSlide / झारखंड में हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने का किया दावा पेश

झारखंड में हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने का किया दावा पेश

रांची 24 दिसम्बर।झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा विधायक दल के नेता हेमंत सोरेन ने जेएमएम-कांग्रेस-राष्‍ट्रीय जनता दल वाले महागठबंधन की सरकार बनाने का दावा पेश किया है।

गठबंधन का नेता चुने जाने के बाद श्री सोरेन ने राज्यपाल से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया।इससे पहले, जेएमएम प्रमुख शिबू सोरेन की अध्‍यक्षता में पार्टी के विधायक दल की हुई बैठक में कार्यकारी अध्‍यक्ष हेमंत सोरेन को दल का नेता चुना गया।

इस बीच, कांग्रेस पार्टी के विधायक दल की भी आज हुई बैठक में वरिष्‍ठ नेता और विधानसभा के पूर्व अध्‍यक्ष आलमगीर आलम को विधायक दल का नेता चुना गया। पार्टी के झारखंड प्रभारी आर पी एन सिंह की अध्‍यक्षता में रांची में आयोजित बैठक में उन्‍हें नेता चुना गया।