Sunday , September 22 2024
Home / MainSlide / वैश्विक अर्थव्यवस्था में अनिश्चितताओं के कारण वृद्धि दर काफी धीमी- रिजर्व बैंक

वैश्विक अर्थव्यवस्था में अनिश्चितताओं के कारण वृद्धि दर काफी धीमी- रिजर्व बैंक

मुबंई 28 दिसम्बर।रिजर्व बैंक ने 20वीं वित्‍तीय स्थिरता की जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि वैश्विक अर्थव्‍यवस्‍था अनिश्चितताओं के दौर से गुजर रही है, जिसके कारण वृद्धि दर काफी धीमी रही है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि इस वर्ष की दूसरी तिमाही में घरेलू अर्थव्‍यवस्‍था में सकल मांग कम रही, जिससे वृद्धि दर और धीमी हो गई।बैंक द्वारा कल जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के पुनर्पूंजीकरण के बाद बैंकिंग क्षेत्र में लचीलेपन में सुधार हुआ है।

हालांकि, वैश्विक या घरेलू आर्थिक अनिश्चितताओं और भू-राजनीतिक घटनाक्रमों से उत्पन्न होने वाले जोखिम बने रहे। यह रिपोर्ट वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद की उप-समिति द्वारा वित्तीय स्थिरता के जोखिम के साथ-साथ वित्तीय प्रणाली की लचीलेपन के सामूहिक मूल्यांकन को दर्शाती है। साथ ही इसमें वित्तीय क्षेत्र के विकास और विनियमन से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा की गई है।