Sunday , November 10 2024
Home / MainSlide / मैरीकॉम ने ओलम्पिक के लिए अपनी जगह की पक्की

मैरीकॉम ने ओलम्पिक के लिए अपनी जगह की पक्की

नई दिल्ली 28 दिसम्बर।मुक्केबाजी में छह बार की विश्व चैंपियन एम.सी. मैरीकॉम ने 51 किलोग्राम भार वर्ग में निक़हत ज़रीन को हराकर अगले साल चीन में ओलम्पिक क्वालीफायर मैच के लिए अपनी जगह पक्की कर ली।

इस मैच में मैरीकॉम ने अपनी प्रतिद्वंदी निकहत ज़रीन को 9-1 से मात दी। अन्य परिणामों में, दो बार की विश्व रजत पदक विजेता सोनिया लाथेर 57 किलोग्राम भार वर्ग में मुक्‍केबाज साक्षी चौधरी से हार गयीं।

मैरीकाम ने जीत के बाद परम्परानुसार प्रतिद्वंदी निकहत ज़रीन से हाथ नही मिलाया,और रिंग से बाहर निकल गई।हार से जरीन रोने लगी जिसके बाद उसके पिता मेरीकाम पर बरस गए।