
रायपुर, 27 अगस्त। संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने राजधानी के पंडित रामसहाय मिश्र शासकीय हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय महोबा बाजार में सरस्वती साईकिल योजना के अंतर्गत विद्यालय की छात्राओं को साईकिल वितरित किया।
संसदीय सचिव श्री उपाध्याय ने कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए शिक्षक-शिक्षिकाओं से विद्यालय के विकास व समस्याओं पर चर्चा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री रवि थामस ने की। इस मौके पर विद्यालय की प्राचार्य डॉ. दीपा दास व अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं भी उपस्थित थी।
विद्यालय में भारत विकास परिषद के द्वारा ‘गुरू वंदन छात्र अभिनंदन’ कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में कक्षा पहली से 8वीं तक प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले टॉपर्स को प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया गया। सभी छात्र-छात्राओं को सचरित्र एवं देशभक्त बनने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India