Tuesday , September 17 2024
Home / MainSlide / मोदी ने ट्वीट के जरिए नागरिकता संशोधन कानून के प्रति लोगो से मांगा समर्थन

मोदी ने ट्वीट के जरिए नागरिकता संशोधन कानून के प्रति लोगो से मांगा समर्थन

नई दिल्ली 30 दिसम्बर।प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने लोगों से #IndiaSupportsCAA का इस्‍तेमाल करते हुए नागरिकता संशोधन कानून के प्रति अपना समर्थन देने की अपील की है।

श्री मोदी ने आज एक ट्वीट में कहा कि यह कानून पड़ोसी देशों में प्रताडि़त शरणार्थियों को नागरिकता देने के बारे में है न कि किसी की नागरिकता समाप्‍त करने के बारे में।प्रधानमंत्री ने एक अन्‍य ट्वीट में सदगुरू का एक वीडियो लिंक साझा किया है जिसमें इस कानून के विभिन्‍न पहलुओं को स्‍पष्‍ट किया गया है।

श्री मोदी ने कहा है कि यह वीडियो ऐतिहासिक संदर्भ और हमारी भाईचारे की शानदार संस्‍कृति को दर्शाता है। उन्‍होंने कहा कि इसमें स्‍वार्थी तत्वों से लोगों को गुमराह नहीं होने की भी बात कही गई है।