Wednesday , September 17 2025

पवार के राफेल पर मोदी के बचाव से खफा तारिक ने छोड़ी एनसीपी

पटना/कटिहार/नई दिल्ली 28 सितम्बर।राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के संस्थापक रहे पार्टी महासचिव तारिक अनवर ने पार्टी अध्यक्ष शरद पवार के राफेल मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बचाव में बयान देने से खफा होकर पार्टी को अलविदा करने के साथ ही लोकसभा सदस्य़ता से इस्तीफा दे दिया है।

श्री अनवर ने आज यहां पत्रकारों से बताचीत में कहा कि जब राफेल मामले में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ विपक्ष आवाज उठा रहा है तो पवार साहब प्रधानमंत्री मोदी का बचाव करने वाला बयान दे रहे हैं।ऐसे हालात में मैं पार्टी में नही रह सकता।उन्होने कहा कि मैंने लोकसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है।

माना जा रहा है कि अनवर कांग्रेस में जा सकते है।लेकिन इस बारे में पत्रकारों के पूछे जाने पर उन्होने कहा कि कोई भी निर्णय़ अपने समर्थकों एवं अपने चुनाव क्षेत्र को लोगो से सलाह मशविरा कर ही लेंगे।

श्री अनवर के इस्तीफे से एनसीपी को करारा झटका लगा है।उन्होने पवार एवं संगमा के साथ कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के विदेशी मूल के मुद्दे को उठाते हुए कांग्रेस से इस्तीफा देकर एनसीपी का गठन किया था।