Wednesday , September 17 2025

कश्मीर घाटी में पोस्ट पेड मोबाइल फोन पर एसएमएस सेवा बहाल

श्रीनगर 01 जनवरी।कश्‍मीर घाटी में आज सुबह से बीएसएनएल पोस्‍ट पैड मोबाइल फोन पर एसएमएस सेवा बहाल कर दी गई है।

अधिकांश लोगों ने इस सेवा के शुरू होने का स्‍वागत किया है, हालांकि लोगों ने ब्रॉडबैंड सहित मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को पूरी तरह बहाल करने की भी मांग की।अधिकारियों ने घाटी के सभी अस्‍पतालों में आज से ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा को भी शुरू करने की घोषणा की। जम्‍मू-कश्‍मीर सरकार के प्रवक्‍ता रोहित कंसल ने बताया-

दस दिसंबर को कश्‍मीर में छात्रों, छात्रवृत्ति आवेदकों, व्‍यापारियों और नागरिकों की सुविधा के लिए मशीन एस.एम.एस. सेवा शुरू की गई थी। अब 31 दिसंबर की मध्‍यरात्रि से मोबाइल फोन पर भी एस.एम.एस. सेवा को पूरी कश्‍मीर घाटी में बहाल करने का फैसला लिया गया है।