Tuesday , January 21 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में मुठभेड़ में 14 नक्सली मारे गए

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में मुठभेड़ में 14 नक्सली मारे गए

(फाइल फोटो)

गरियाबंद 21 जनवरी।छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के जंगलों में हुई मुठभेड़ में पुलिस ने 14 नक्सलियों को मार गिराया है।

    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भारी गोलीबारी हुई।इस ऑपरेशन में लगभग एक हजार जवानों ने 60 नक्सलियों को घेर लिया है। क्रॉस फायरिंग के चलते एक जवान घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए कैंप में ले जाया गया है।मारे गए नक्सलियों में 12 के शव बरामद कर लिए गए हैं।

   पुलिस के अनुसार यह मुठभेड़ अभी भी जारी है।सोमवार को भी दो नक्सलियों के शव बरामद हुए थे, जिससे अब तक कुल 12 शव बरामद हो चुके हैं। सुरक्षा बल इलाके में सर्च ऑपरेशन और मुठभेड़ को अंजाम दे रहे हैं।