वाराणसी 24 सितम्बर।उत्तर प्रदेश में बनारस हिन्दू विश्व विद्यालय के छात्रों के आंदोलन से उत्पन्न तनाव के मद्देनजर काशी विद्या पीठ और सम्पूर्णानंद संस्कृत विद्यालय सहित सभी शैक्षणिक संस्थान कल से 02 अक्टूबर तक बंद रहेंगे।
बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के विभिन्न छात्र संगठनों द्वारा सर्वदलीय मार्च आयोजन की घोषणा को देखते हुए विश्वविद्यालय परिसर के आस-पास बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। बीएचयू जाते समय रास्ते में ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर और पूर्व सांसद पीएल पूनिया को पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया।
विश्वविद्यालय में स्थिति बीती रात उस समय हिंसात्मक हो गई जब कुछ छात्र कुलपति से मिलने उनके आवास पर गये थे और विश्वविद्यालय में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बल प्रयोग कर उन्हें तितर-बितर कर दिया। परिसर में शांति बनाये रखने के लिए पुलिस विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठे छात्र-छात्राओं को भी लाठीचार्ज से तितर-बितर कर दिया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India