बेंगलुरू 16 सितम्बर।जीएसटी के बारे में सूचना टेक्नोलॉजी संबंधी मसलों को सुलझाने के लिए गठित मंत्रियों के समूह ने जीएसटीकर दाताओं से विवरण भरने के लिए आखिरी तारीख का इंतजार नही करने की अपील की है।
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की अध्यक्षता वाली समिति ने जीएसटी नेटवर्क के समक्ष उपस्थित तकनीकी मसलों के बारे में आज यहां अपनी पहली बैठक में विचार किया।
सचिवों के समूह जो जीएसटी से संबंधित आईटी समस्या पर गौर कर रहा है। उसने आज नतीजा लिया है कि अक्तूबर 30 तारीख तक 80 प्रतिशत समस्या का समाधान निकाला जाएगा।
समूह के प्रमुख सुशील मोदी ने आज मीटिंग के बाद कहा कि जीएसटी कर से जुड़े सभी काम ऑनलाइन होने की वजह से नए पोर्टल में एक ही समय में 85 लाख डीलर्स अगर रिटर्नस फाइल करेंगे तो समस्या बढ़ने की संभावना होने की वजह से अंतिम दिन तक रिटर्न फाइल करने की प्रतीक्षा न करने की गुजरिश मोदी ने की है।
श्री मोदी ने बताया कि मंत्रियों के समूह की 15 दिन के अंतराल से नियमित बैठकें होंगी।