गुवाहाटी 04 जनवरी।भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने आरोप लगाया कि नागरिकता संशोधन कानून के बारे में कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति के लिए लोगों को इस मुद्दे पर गुमराह कर रही है।
श्री नड्डा ने आज यहां जनसभा में कहा कि नागरिकता संशोधन कानून के तहत केवल उन लोगों को नागरिकता दी जाएगी जो धार्मिक उत्पीड़न के कारण 31 दिसम्बर, 2014 तक भारत में आ चुके थे। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह ने बांग्लादेश के हिंदुओं को नागरिकता दिए जाने का समर्थन किया था, लेकिन पड़ोसी देशों में धार्मिक भेदभाव के शिकार अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने की पहल नरेन्द्र मोदी सरकार ने की है।
इस मौके पर असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने आंदोलनकारियों से भी अपील की कि वे एक मज़बूत असम के लिए सरकार के साथ सहयोग करें। इस बीच, राज्य में नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India