Monday , November 11 2024
Home / MainSlide / इन्द्रप्रस्थ गैस ग्रिड लिमिटेड को पूंजी अनुदान की मंजूरी

इन्द्रप्रस्थ गैस ग्रिड लिमिटेड को पूंजी अनुदान की मंजूरी

नई दिल्ली 08 जनवरी।केन्द्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक कार्य समिति ने आज पूर्वोत्‍तर गैस पाइप लाइन ग्रिड स्‍थापित करने के लिए इन्‍द्रप्रस्‍थ गैस ग्रिड लिमिटेड को पूंजी अनुदान की मंजूरी दे दी है।

मंत्रिमंडल समिति ने एक हजार 656 किलोमीटर लंबे गैस ग्रिड तैयार करने के लिए साढ़े पांच हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि का प्रावधान किया है। गैस ग्रिड की कुल लागत नौ हजार 256 करोड़ रुपये है।

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्‍द्र प्रधान ने कहा कि यह परियोजना पूर्वोत्‍तर के लिए सरकार की हाइड्रोकार्बन परिकल्‍पना-2030 को लागू करने की दिशा में अत्‍यंत महत्‍वपूर्ण कदम है।वहां के उद्योग के लिए रोजगार और राजस्‍व दोनों बढ़ने वाला है,वहां गैस उपलब्‍ध हो,इसके एम्‍बीशियस प्‍लान भारत सरकार ने आज एक विजिएप दिया है।

सरकार पहली बार गैस पाइप लाइन परियोजना के लिए सीधे तौर पर धनराशि का प्रावधान कर रही है।